सच शुद्ध दूध की तरह होता है जबकि झूठ पानी की तरह होता है सच्ची बातें

 इतनी जल्दी दुनिया की कोई चीज

नहीं बदलती जितनी जल्दी इंसान की

नजरें और नियत बदल जाती हैं.

लालच और झूठ

हर किसी को गद्दार बना देता है.

जब बेटी बीमार हो तो बड़ा दुख होता है,

मगर बहू बीमार हो तो ड्रामा लगता है,


जब बेटी बीमार हो तो बड़ा दुख होता है,

मगर बहू बीमार हो तो ड्रामा लगता है,

कड़वा है मगर सच है.

जब जिन्दगी मे नये लोग आ जाते हैं तो

पुराने लोगों को भूल जाते हैं लोग.

आदमी भगवान से लाखों करोड़ों




की चाहत रखता है,

लेकिन जब मंदिर जाता है,

तो जेब मे सिक्के ढूंढता है.

लोग आपके पास तब नहीं आते


जब आप दुखी हो बल्कि वो तब आते हैं

जब वो खुद दुखी होते हैं.


बाप का कारोबार जब से बेटे ने संभाला है

बेटा समझ रहा है उसने बाप को पाला है.

जब कोई नया मिल जाता हैं तो


पुराना रिस्ता ऐसे खत्म हो जाता हैं

जैसे कभी था ही नहीं.एक बात हमेशा याद रखना कि

हाथ मिलाने वाले सभी सच्चे दोस्त नहीं होते.

सच्चे किस्से शराबखानो में सुनाए जाते है,

जहां हाथों मे जाम लिये होते हैं,


झूठे किस्से अदालत में सुनाए जाते हैं,

जहां हाथों मे गीता और कुरान होते है.आपका एक झूठ आपके

सारे सत्य से किये गए कार्यों को भी

शंका के दायरे में खड़ा कर देता है.

पत्थर मे एक कमी है,


कि वो पिघलता नहीं है मगर

एक खुबी भी हैं,



कि वो इंसान की तरह बदलता नही हैं.पैसों की गर्मी

अक्सर रिश्तों को जला देती हैं.

किसी को गलत समझने से

पहले उसके हालात को जरूर

समझ लेना चाहिए.

छोटी सी होती हैं ये


जिन्दगी इसे हसकर जियो

क्योंकि लोटकर सिर्फ यादें

आती हैं वक्त नही.


बीते हुये वक्त को बदलना आपके हाथ मे नहीं है,

मगर आने वाले वक्त को बदलने से

आपको कोई रोक नहीं सकता.

No comments