जिससे देव भी डरते हैं, ऐसा हैं मेरा महादेव धन्य-धन्य श्री महाकाल. Mahadev Status

 हम बड़े नही हैं,

हमारे पीछे जो ताकत खड़ी है,

वो बहुत बड़ी है.

महाकाल का नारा लगाकर हम दुनिया में छा गए,

हमारे दुश्मन भी छुप कर बोले,


वो देखो महादेव के भक्त आ गए.

जब मुझे यकीन हैं के महादेव मेरे साथ हैं,

तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन

मेरे खिलाफ हैं.जब इस दुनिया से मेरी विदाई


तो इतनी मोहलत मेरी सांसो को देना,

एक बार और महाकाल कह लेने देना.जब इस दुनिया से मेरी विदाई

तो इतनी मोहलत मेरी सांसो को देना,

एक बार और महाकाल कह लेने देना.आता हूँ


 महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को

100 जन्म भी कम है भोले, अहसान तेरा चुकाने को.कुत्तों की बढ़ी तादाद से शेर

मरा नही करते.

महाकाल के दिवाने किसी के बाप से



डरा नही करते.

हंस के पि जाऊ भांग का प्याला,

मुझे क्या फ़िक्र है जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला.अकाल मृत्यु वो मरे

जो काम करे चंडाल का,


काल भी उसका क्या बिगाड़ेगा

जो भक्त है महाकाल का.

जिससे देव भी डरते हैं,

ऐसा हैं मेरा महादेव



.ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना

हम तेरी जन्नत के मोहताज नही

हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी है

वहाँ तेरी भी कोई औकात नही.


सारी दुनिया है जिसकी शरण में,

अगर दुख मिटाने है अपने तो

गिर जाओ महाकाल के चरण में.


बाबा महाकाल के भक्त है हर हाल में मस्त है,

जिंदगी एक धुँआ है हम चिलम मैं मस्त है.

तेरी जटाओं का एक छोटा सा बाल हूँ,



तेरे होने से मैं बेमिसाल हूँ,

तेरे होते मुझे कोई छू भी ना पाये,

क्योंकि मेरे महाकाल मैं तेरा लाल हूँ.

No comments